कुछ घंटो में होगा नपा शहडोल के अध्यक्ष के भाग्य का फैसला
भाजपा-कांग्रेस के रणनीतिकारों का लगा मेला, रणनीति में जुटे दिग्गज
(शंभू यादव+9826550631)
शहडोल। नगर पालिका शहडोल की अध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के बाद आज अध्यक्ष को लेकर मतदान होना है। नगर पालिका शहडोल के पार्षद अभी से कुछ देर बाद मतदान कर अध्यक्ष के भाग्य का फैसला करेंगे। पुलिस ने भी इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर ली है। इससे पूर्व पिछले सप्ताह कलेक्टर को दिए 31 पार्षदों के अविश्वाश प्रस्ताव के बाद कलेक्टर ने सभी 31 पार्षदों के बयान दर्ज कराने के साथ वीडियोग्राफी कराई और इसके साथ ही पार्षदों के शपथ पत्र लिए थे।
9 भाजपाई भी हुए थे शामिल
नपा अध्यक्ष उर्मिला कटारे को अध्यक्ष पद से हटाने के लिए कांग्रेस हाई कमान के निर्देश पर रीवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष, जिला कांग्रेस अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष बलमीत सिंह खनूजा और नपा उपाध्यक्ष कुलदीप निगम के साथ रायसुमारी करते हुए पार्षदों को एक जुट करने की रणनीति तैयार की गई थी और इसके बाद पार्षदों से संपर्क करने के बाद बैठक बुलाने का निर्णय लिया और ग्रीन गार्डेन में कांग्रेस के 15 और भाजपा के 9 तथा 7 निर्दलीय पार्षदों के साथ बैठक कर अविश्वाश प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए।
यह कहती कुर्सी की गणित
नपा अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर अध्यक्ष उर्मिला कटारे के विरुद्ध नपा के 31 पार्षदों द्वारा किए गए अविश्वाश प्रस्ताव के बाद अब सबकी निगाहें पार्षदों पर टिकी हुई हैं। नपा अध्यक्ष उर्मिला कटारे को अपनी अध्यक्ष की कुर्सी बचाने के लिए पार्षदों के बीच अग्नि परीक्षा से गुजरना होगा, जो इतना आसान नहीं दिखाई दे रहा है। पार्षदों का विश्वास मत हासिल करने के लिए उन्हें दो तिहाई यानी की 27 पार्षदों का समर्थन मिलना चाहिए।