कुमार विश्वास से मिले संकल्प गु्रप के डायरेक्टर
Shubham kori-903947914,7898119734
अनूपपुर। देश के प्रख्यात कवि एवं हिंदी को विदेशो में पहचान दिलाने वाले डॉ कुमार विश्वास के जन्मदिन के अवसर पर उनके निज निवास पर उनके साथ उनका जन्मदिन मनाने पहुंचे संकल्प ग्रुप के डायरेक्टर अंकित शुक्ला ने बताया कि यह मेरे लिये शोभाग्य की बात है कि उन्होंने अपने छोटे भाई जैसे स्नेह दिया एवं जल्द ही संकल्प ग्रुप ऑफ कॉलेज अनूपपुर आने का वादा भी किया। अंकित ने जानकारी देते हुए बताया कि जितना सरल और सहज वो प्रोग्राम में दिखते है वो उस से भी कहीं ज्यादा सरल है। उनकी एक कविता जो विश्वविख्यात है Óकोई दीवान कहता है कोई पागल समझता है’ ऐसे यक्तित्व के धनी आदरणीय डॉ कुमार विश्वास को डायरेक्टर अंकित शुक्ला ने ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए वहां से अपने जिले के लिए रवाना हुए।