केवट की सेटिंग के आगे भालूमाडा पुलिस नतमश्तक

अजय नामदेव-7610528622, केवट की सेटिंग के आगे भालूमाडा पुलिस नतमश्तक
अनूपपुर। थाना भालूमाडा के अंतर्गत इन दिनों अपराध व अपराधियों का खूब बोल वाला है जिन्हें पुलिस प्रशासन का तनिक भय नहीं है। भालूमाडा में तो हर गली पान, ठेला, किराना दुकान आदि में सुबह से शाम तक कई तरह के सट्टे का कारोबार जोरों पर चल रहा है और बकायदे पर्ची काटकर सट्टा खेलने वालों को दिया जाता है जिसमें जनरल सट्टा, कल्याण मटका व कई तरह के नाम शामिल रहते हैं जहां पर आम नागरिक कालरी श्रमिक व मजदूर वर्ग एक लगाकर 80 पाने के चक्कर में बर्बादी के कगार पर पहुंच गए हैं और कई तो मौत के गाल में समा चुके हैं वहीं पर सटोरिया मालामाल हो रहे हैं लेकिन पुलिस इस ओर नहीं ध्यान दे रही है। भालूमाडा में वैसे तो सट्टा पट्टी काटने वाले की संख्या कईयों में है लेकिन इनका सरगना एक केवट व्यक्ति है जिसे की पुलिस का संरक्षण प्राप्त है, तभी तो पुलिस उसके गिरेबान पर हाथ डालने की हिमाकत नहीं करती है। अगर यही हाल भालूमाडा पुलिस का रहा तो आने वाले समय में कई घर सट्टा खेलकर बर्बाद हो चुके होंगे। नगर की जनता ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि चल रहे इस सट्टे के कारोबार पर रोक लगाई जाए तथा इसमें संलिप्त लोगों को खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए ताकि जनता अमन चैन की जिंदगी बसर कर सके।

You may have missed