कोयला प्रभावितों ग्रामीणों व प्रबंधन की बैठक संपन्न

0

(Ajay Namdev- 7610528622)

अमलाई। सोहागपुर कोयला प्रक्षेत्र के धनपुरी ओपन कास्ट से लगे कोयला प्रभावित ग्रामों के प्रतिनिधिमण्डल और एरिया व सबएरिया प्रबंधन की बैठक संपन्न हुई जिसमें हैवी ब्लास्टिंग,मूलभूत सुविधाओं मुहैया कराने सहित अन्य मुददों में चर्चा की गई। गौरतलब हो कि डी सेक्टर व धनपुरी ओपनकास्ट अंतर्गत हैवी ब्लास्टिंग की जा रही थी साथ ही ठेकदारी मजदूरों का शोषण भी निजी कंपनियों द्वारा किया जा रहा था,कोयला प्रभावित ग्रामों के रहवासी इन समस्याओं से परेशान हो रहे थे जिस कारण इण्टक नेता डॉ राज तिवारी के नेतृत्व में बीते दिनों प्रदर्शन भी किया गया था। कालरी अधिकारियों के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया था और इसी संबंध में मंगलवार को उपक्षेत्रीय कार्यालय में बैठक आहूत की गई जिसमें समस्याओं के निदान के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक आपरेशन बी पी सिंह,एरिया कार्मिक प्रबंधक सोहागपुर,एरिया सुरक्षा अधिकारी,उपक्षेत्रीय प्रबंधक जे अब्राहम सहित सिविल व अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे वहीं ग्रामीणों की ओर से रेवा तिवारी, डॉ राज तिवारी, अरूण तिवारी, ओमप्रकाश दाहिया, आनंद तिवारी, नीरज नामदेव, विजय तिवारी, राहुल सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed