कोरोना संकट से राहत के लिए संजय पाठक ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 11लाख

कटनी। स्थानीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री संजय सतेन्द्र पाठक ने कोरोना संकट से राहत के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 1100000 रुपए दिए हैं, संजय सतेन्द्र पाठक ने अपनी मां निर्मला सत्येंद्र पाठक के नाम पर सहायतार्थ 1100000 रुपए राहत कोष में जमा कराए हैं, श्री पाठक ने इस संदर्भ में कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है, आज हमारा क्षेत्र ही नहीं पूरा प्रदेश देश और विश्व कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है, ऐसी स्थिति में हमें मिलकर इस संकट से उबरना वरना होगा। श्री पाठक ने कहा कि ऐसी विषम परिस्थितियों में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा घोषित किए गए 21 दिनों के टोटल लॉक डाउन का मिलकर पालन करें।
साथ ही सोशल डिस्टेंस के फार्मूले को अपनाएं, तभी इस बीमारी की चेन को तोड़ पाना संभव होगा। श्री पाठक ने आम जनों से यह अपील भी की की इन विषम परिस्थितियों में एक दूसरे का सहयोग करें तथा व्यापारियों से अपील की कि मुनाफाखोरी व जमाखोरी जैसी स्थितियों से बचें व जनसेवा मानव सेवा के लिए आगे बढ़े।