खदान और रिसोर्ट पर कार्यवाही के बाद मुखर हुए संजय पाठक…….

भोपाल । मध्य प्रदेश की सियासत में बीते 3 दिनों से आय उबाल का असर भाजपा विधायक व शिवराज सरकार में मंत्री रहे संजय पाठक के ऊपर भी नजर आ रहा है, संजय पाठक का नाम हॉर्स ट्रेडिंग में आने के बाद भाजपा नेताओं का आरोप है कि कमलनाथ सरकार संजय पाठक से बदले की भावना पूर्वक कार्यवाही करवा रही है ।
कटनी जिले में स्थित उनकी 2 खदानों के बाद उमरिया जिले के बांधवगढ़ में स्थित साइना इंटरनेशनल रिसोर्ट पर शनिवार की सुबह कलेक्टर उमरिया द्वारा कार्यवाही की गई, इसके बाद से ही संजय पाठक लगातार मीडिया और सोशल मीडिया में बयान देते नजर आ रहे हैं, एक तरफ उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार उन पर भाजपा छोड़ कांग्रेस में आने का दबाव बना रही है, वे किसी भी स्थिति में भाजपा नहीं छोड़ेंगे। 2 दिन पहले उन्होंने अपने दिए हुए बयान को पुनः दोहराया कि वे भाजपा में थे, भाजपा में है और भाजपा में ही रहेंगे। वही शनिवार शाम करीब 5:00 बजे उन्होंने अपने सोशल मीडिया के फेसबुक अकाउंट में पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा कि……….
झुक-झुककर सीधा खड़ा हुआ, अब फिर झुकने का शौक नहीं..
झुक-झुककर सीधा खड़ा हुआ, अब फिर झुकने का शौक नहीं..
अपने ही हाथों रचा स्वयं.. तुमसे मिटने का खौफ़ नहीं…
तुम हालातों की भट्टी में… जब-जब भी मुझको झोंकोगे…
तब तपकर सोना बनूंगा मैं… तुम मुझको कब तक रोकोगे…तुम मुझको कब तक रोक़ोगे…।।
हालांकि संजय पाठक सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफार्म पर हमेशा सक्रिय रहते हैं, लेकिन शनिवार की सुबह उनके खिलाफ कोई कार्यवाही के बाद उनके द्वारा डाली गई इस पोस्ट को बुधवार की सुबह उनके रिसोर्ट पर हुई कार्यवाही से जोड़कर देखा जा रहा है।