खनिज मंत्री ने किया माइनिंग कारपोरेशन कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ
(शुभम तिवारी)
शहडोल.। एक दिवसीय दौरे पर शहडोल आए मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट और खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने अभी से कुछ देर पहले माइनिंग कारपोरेशन के शहडोल सम्भागीय कार्यालय का शुभारंभ किया।
इस दौरान उनके साथ पूर्व ऊर्जा मंत्री बिसाहू लाल सिंह सहित कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह, अनूपपुर जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल,करतार सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी व खनिज अधिकारी सुश्री फरहत जहां और माइनिंग कारपोरेशन के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।
गौरतलब है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद नई खनिज नीति लागू की गई और उसी क्रम में अब माइनिंग कारपोरेशन को वृहद अधिकार दिए गए हैं, खनिज मंत्री द्वारा माइनिंग कारपोरेशन कार्यालय शहडोल में शुभारम्भ किये जाने के बाद इस विभाग से जुड़े कई कार्य शहडोल में ही संपन्न हो जाएंगे, जिससे आम लोगों को कई सुविधाएं होंगी, इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस नेताओं सहित खनिज मंत्री और बिसाहू लाल सिंह ने अपना उद्बोधन दिया।
विदित हो कि इससे पहले माइनिंग कारपोरेशन काहे कार्यालय कटनी में स्थित था जिस कारण खनिज व्यवसाय से जुड़े लोगों को काम के लिए कटनी के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन प्रदेश सरकार और खनिज मंत्री द्वारा शहडोल में माइनिंग कार्यालय कारपोरेशन ऑफिस के खुल जाने खोल दिए जाने से अब इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को काफी राहत होगी।