खेडिय़ा सेवा संस्थान द्वारा विशाल नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन
Shubham kori-7898119734
बिजुरी। राधेश्याम खेडिय़ा सेवा संस्थान बिजुरी द्वारा प्रत्येक वर्ष की भातिं इस वर्ष भी बिजुरी नगर में विशाल नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन 22 जनवरी से प्रारम्भ किया जा रहा है। राधेश्याम खेडिय़ा सेवा संस्थान बिजुरी द्वारा बताया गया कि यह आयोजन जिला चिकित्सालय/डी.बी.सी.एस. अनूपपुर, शहडोल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा के सहयोग से राधेश्याम खेडिय़ा नेत्र चिकित्सालयबिजुरी में सम्पन्न होगा। नेत्र परीक्षण 22 व 23 जनवरी को व अॅापरेशन(दूरबीन पद्वति) द्वारा दिनंाक 23, 24 व 25 जनवरी को किया जायेगा।
अन्य इलाज भी होंगे
इस शिविर मे बवासीर का चमात्कारिक इलाज भी किया जायेगा, मोतियाबिन्द के मरीजो को आधार कार्ड की फोटोकापी साथ में लाना अति आवश्यक है। अत: सभी नेत्र रोगी जिन्हे इस नि:शुल्क नेत्र शिविर आयोजन का लाभ लेना है वे निर्धारित दिनो
के प्रथम दिन से ही अपना रजिस्ट्रेशन कराकर इस विशाल नि:शुल्क नेत्र शिविर आयोजन का लाभ ले सकते है। आयोजक राधेश्याम खेडिय़ा सेवा संस्थान द्वारा सभी रोगियो के लिये प्रत्येक वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी रहने व खाने की व्यवस्था नि:शुल्क रूप से की जायेगी। राधेश्याम खेडिय़ा सेवा संस्थान बिजुरी ने सभी समाजसेविया व जनप्रतिनिधियो से आग्रह किया है कि अपने आसपास के नेत्ररोगियो को इस नि:शुल्क नेत्र शिविर के आयोजन की जानकारी देकर लाभ लेने हेतु प्रेरित करें।