गिट्टी से लदा हाईवा पलटा
कमिश्नर कार्यालय के सामने हुआ हादसा
(प्रकाश जायसवाल+9425472245)
शहडोल। नगर पालिका की लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। नगर पालिका द्वारा बनाया जा रहा जयस्तंभ से लेकर बाई पास तक जाने वाला मार्ग ठेकेदार की लापरवाही के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है, इसे लेकर रोजाना गुजरने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अभी से कुछ देर पहले एक कमिश्नर बंगले के समीप गिट्टी से लदा हाईवा क्रमांक एमपी 18 एच 8582 पलट गया, बताया गया कि घटना में किसी के हता-हता होने की खबर नहीं है, इस घटना से सड़क पर जाम लगा रहा।
बड़ी घटना का इंतजार
विराट नगरी के सबसे व्यस्तम रहने वाले मार्ग जयस्तंभ से लेकर बाईपास में आये दिन हादसों का सिलसिला अब आम हो चुका है, लोगों का कहना है कि जब जिले के मुखिया सहित संभाग के मुखिया का भी यही ठिकाना है, मजेदार बात यह है कि यहां बने रेस्टहाऊस में आये दिन भाजपा सहित कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठों का आना-जाना लगा रहता है, उसके बाद भी नपा प्रशासन द्वारा की जा रही अनदेखी इन जिम्मेदारों को भी नजर नहीं है, शायद इन्हें किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है, स्थानीयजनों ने संभागायुक्त से मांग की है कि नपा प्रशासन के सुस्त रवैये तथा कार्य के लिए उदासीन अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही कर जल्द से जल्द से मार्ग को पूरा कराये।