ग्राम पंचायत रक्शा में 13 लोग टीकाकरण से है वंचित 920 लोगों ने लगवाया टीका
आकाश गुप्ता रिपोर्टर✍
अनूपपुर /फुनगा
जनपद पंचायत जैहतरी ग्राम पंचायत रक्शा में कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान-02 के तहत 1 सितम्बर को ग्राम पंचायत रक्शा में उत्साह पूर्ण वातावरण में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई, जहां कई पंचायतो में पहले ही वैक्सीनेशन शत-प्रतिशत पूर्ण हो चुका था और कई पंचायत में होने बचे थे, वही जैतहरी ब्लाक के ग्राम पंचायत रक्शा में भी इस महाअभियान के तहत लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करने में पंचायत के सचिव राजेंद्र मिश्रा के द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई गई, घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए आमंत्रित किया, लोगों को टीकाकरण केन्द्रों में जाकर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया सचिव राजेन्द्र मिश्रा ने घर घर जाकर सभी को बुलाकर वैक्सीन लगवाया गया ग्राम पंचायत रक्शा में 933 लोग हैं जिनमें 13 लोग गांव से बाहर हैं इसलिए 13 लोगों को वैक्सीन नहीं लग पाया है 920 लोगों को वैक्सीन लग चुका है। सचिव की मेहनत रंग ले आयी वैक्सीनेशन को सफल बनाने में ।
टीकाकरण केंद्र को सफल बनाने में यह रहे उपस्थित
सचिव, राजेन्द्र मिश्रा, रोजगार सहायक मेलसिंह, कमल सिंह शिक्षक, प्रदीप सिंह शिक्षक, देवधर मिश्रा शिक्षक, अनमोल तिग्गा शिक्षक, पुष्पा मिन्झू शिक्षक, ANM संगीता दाहिया, CHO लक्ष्मी साहू , चन्द्रवती सिंह आशा कार्यकर्ता, सुन्ता पटेल आशा कार्यकर्ता, चन्द्रकली पटेल आ. बा. कार्यकर्ता, गीता सिंह आ.बा.कार्यकर्ता, सुभद्रा मराबी आ. बा. सहायिका, राकेश गोस्वामी, सरजू पटेल कोटवार, राजकुमार राठौर, संतोष केवट ,इत्यादि उपस्थित रहे।