ग्राम पंचायत सचिवों एवं रोजगार सहायकों को जन्म-मृत्यु पंजीकरण से सबंधित दिया गया प्रशिक्षण
Shubham kori-9039479141,7898119734
अनूपपुर। कार्यालय जिला योजना एवं सांख्यिकी अनूपपुर द्वारा जिला स्तरीय जन्म-मृत्यु पंजीकरण से सबंधित प्रशिक्षण सह-कार्यशाला का आयोजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह एवं अपर कलेक्टर बी.डी. सिंह की उपस्थिति में 12 फरवरी 2020 को जिला पंचायत सभागार अनूपपुर में किया गया। इस अवसर पर डी.पी. कबीरपंथी, मनीष कुमार एवं अभिषेक आनंद के द्वारा सभी पंचायत सचिव उपरजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु एवं रोजगार सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया। पंजीयन में आने वाली समस्याओं पर विशेष चर्चा की गयी तथा निर्धारित समय-सीमा में पंजीकरण कर प्रमाणपत्र जारी करने के सख्त निर्देश ग्राम पंचायत सचिवों एवं रोजगार सहायकों को जिला पंचायत सीईओ द्वारा दिये गए।