घर की बाड़ी में दो नग मिला गांजे का पेड़, जयसिंहनगर थाना अंर्तगत बांसा का मामला!
शहडोल। देर शाम जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के बांसा गांव में एक घर से दो नग गांजे का पेंड़ मिलने की खबर है। जन चर्चाओ की माने तो देर शाम पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव में रहने वाले रणजीत सिंह और अनिल सिंह के घर से गांजा का हरा भरा पौधा बरामद किया है। चर्चा है कि पुलिस ने उक्त दोनों के व्यक्तियों के घर के पीछे लगे मादक पौधे को बरामद कर थाने ले आई और अब देखने वाली बात यह है कि कार्रवाई होती है या फिर पुलिस कोई और जबाव देती है। वही इस सब के पीछे जन चर्चा है कि पुलिस आरोपियों के साथ सांठ गांठ करने में व्यस्त है।
बजती रही घंटी नही उठा फोन
इस खबर की पुष्टि के लिए जब थाना प्रभारी के मोबाइल पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो घंटी बजती रही और फोन नही उठा, यही नही एक अन्य सहकर्मी के नंबर पर भी संपर्क करने का प्रयास किया गया ताकि कार्रवाई की स्थिति जाना जा सके लेकिन फोन नही उठने का आखिर क्या मतलब निकाला जाए देर रात पुलिस कहा बिजी है और किन कारणों से फोन नही उठा यह सवालो के घेरे में है।