घोघरा धाम में दो दिवसीय मेला तथा विधवा विवाह का आयोजन
![](https://halehulchal.in/wp-content/uploads/2019/01/d7a0a037-579b-417f-95da-35706df7a1dc-1.jpg)
Ajay Namdev-7610528622
![](https://halehulchal.com/wp-content/uploads/2019/01/d7a0a037-579b-417f-95da-35706df7a1dc-1-1.jpg)
अनूपपुर| ग्राम पंचायत थानगांव बेलगांव जलसार एवं माहौरी के सौजन्य से घोघरा धाम नाम से प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में 14
जनवरी 2019 को श्रीराम नवधा एवं महायज्ञ का समापन के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय मेला आयोजित किया गया।जहाँ आसपास के सभी गावो के लोगो की विशाल भीड़ देखने को मिली। घोगरा धाम हनुमान मंदिर में महायज्ञ के दौरान विधवा विवाह आयोजन के अंतर्गत जोडो़ का विवाह सम्पन्न कराया गया। साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया । इस कार्यक्रम मे कोतमा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक सुनील सराफ भी उपस्थित थे।