चल रही थी शादी की तैयारी युवक ने लगाई फांसी
Ajay Namdev-7610528622
अनूपपुर। अनुविभाग अंतर्गत भालूमाडा थाना क्षेत्र के बाजार दफाई में 13 मई सुबह युवक दीपक वर्मन उर्फ दीपू 30 निवासी कोतमा हालमुकाम भालूमाडा के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। सोमवार की यह घटना है। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि मृतक के परिवार में 13 मई को विवाह का कार्यक्रम भी था जिसमें शामिल होने 12 मई को वह कोतमा अपने घर आया था, रात में वापस आकर सोया जिसकी सुबह फांसी लगाकर जान देने की खबर मिली। मौत की खबर से घर में चल रही खुशियां अचानक मातम मेंं बदल गई।