छात्राओं ने किया अमरकंटक भ्रमण
(विपिन शिवहरे+91 79871 71060)
घुनघुटी। ग्राम पंचायत अंतर्गत कस्तूरबा गांधी माध्यमिक शालाओं की बालिकाओं ने अमरकंटक का भ्रमण किया, वही कस्तूरबा गांधी में पढऩे वाली छात्राओं ने नर्मदा नदी वा उद्गम स्थान का किया भ्रमण किया, इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी की बालिकाओं व उनकी समस्त स्टाफ का जोरदार स्वागत किया गया और यहां छात्राओं ने जाकर गीत, कविता, संगीत, पाठ, नृत्य आदि का आयोजन भी किया और यह कार्यक्रम सरकार के दिशा निर्देशानुसार किया गया, वहीं कस्तूरबा गांधी की अध्यक्षता लक्ष्मी पटेल ने कहा है कि यह योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है, इससे बच्चों में एकता और भाईचारा की भावनाएं जागेगी।