छोटे-छोटे नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दी अद्भुत प्रस्तुतियां

0

(अमित दुबे+8818814739)
बुढार। जीवन में अनुशासन के साथ हमें अपने लक्ष्य की ओर बढऩा चाहिए यह छोटे-छोटे बच्चे उस मिट्टी के समान है, जिसे हम इस समय जिस रूप में गढना चाहे यह बच्चे उस रूप में बन सकते हैं, भविष्य की पीढ़ी को सहेजने का कार्य बुढ़ार नगर में कीडजी स्कूल कर रहा है। नन्हे मुन्नों को एक आकर्षक भविष्य देने की पहली सीढ़ी बने हुए बुढार किडजी ग्रुप स्कूल का पहला वां वार्षिक उत्सव स्कूल प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाष विश्वनी,और कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रकाश कृष्णनी ,विशिष्ट अतिथि श्री लखन कृष्णनी सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य राम सजीवन पटेल ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रव्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । नन्हे मुन्ने कलाकारों ने एक से एक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिसमें वहां पर बैठे अभिवावक भाव विभोर हो गए।वार्षिक उत्सव के शुभारंभ अवसर पर रामसजीवन पटेल ने व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं को खेल के साथ शिक्षा जगत में भी नगर का गौरव बढ़ाने का आशीष देते हुए कहा कि आप बच्चे इस देश के भविष्य निर्माता है, आप अपने लक्ष्य से कभी भटकना नहीं जीवन में लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें और नगर का गौरव बढ़ाएं। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलाश विश्वनानी ने कहा कि बेटी है तो कल है बेटी ही माँ बाप का सहारा बनती है।अतिथियों का स्कूल संचालक पदम कृष्णनानी और संचालिका स्वाति कृष्णनानी ने अतिथियों का पुष्प हार से स्वागत किये, वार्षिक उत्सव में किड जी स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने देर रात्रि तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की अद्भुत प्रस्तुति दी, कार्यक्रम में उपस्थित बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने बच्चों की प्रस्तुतियों को देख कर काफी सराहा वार्षिक उत्सव में अनेक प्रेरणादाई कार्यक्रम की झलक दिखाई दी। कार्यक्रम पर माता माता पिता के कार्यक्रम भी हुए जिसमे वैष्णवी शर्मा ने जीत हासिल की। जिन्हें पुरस्कृत किया गया।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर शानदार नृत्य छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया जिसमें
अनन्या, वंशिका, कुमुद शुक्ला, नवीका परी शर्मा ,सगुन सोनी के द्वारा शानदार नृत्य प्रस्तुत किये जिसमे ताली की गडग़ड़ाहट से प्रांगण गूंज उठा और माता पिता भी भाव विभोर हो गए आंखें नम हो गई और सभी लोगो ने खड़े होकर सम्मान किये । संस्था की संचालिका स्वाति कृष्णानी , शिक्षिका रंजीता, प्रिया, छाया, सभा, अनीता, और दिवाकर पटेल की अहम भूमिका थी । और मुंबई से जी लर्न से आये हुए हरिकिशोर मिश्रा ने मंच का संचालन किये ।
ये रहे उपस्थित
प्रतिभा मिश्रा,अमितमिश्रा ,अमित सिंघानिया, एम एस मंगलानी, जुगल किशोर मिश्रा ,विकी सिंह, पंकज शर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed