जगमगा उठी एक बार फिर से चोंडी भर्राटोला ग्राम
Ajay Namdev-7610528622
जमुना। अनूपपूर जिले के बडा गांव माना जाने वाला गावं पोंडी-चोंडी अंतर्गत भर्राटोला हमेशा से बिजली व्यवस्था में माना जाना रहा है, लोग इस मोहल्ले के जगमगाती बिजली को घर-घर उजियारा को देखकर मिशाल देते रहे परंतु किसी कारणवश कुछ विगत दिनों से यहां की बिजली व्यवस्था बाधित अर्थात कम वोल्टेज की समस्या से जूझने लगी थी। ग्रामीणों के फसल से लेकर दैनिक कार्य भी प्रभावित होने लगे थे जिससे ग्रामीणों को मायूसी छा गयी थी, जिसके कारण लगातार लोग परेशान हो रहे थे, जिनके समस्याओं को देखकर क्षेत्रीय प्रकाश तिवारी और कुछ शुभचिंतको से मिलकर बिजली विभाग कोतमा से लगातार संपर्क किया गया। जिससे कोतमा क्षेत्र के मेहनती अधिकारी सुशील यादव एई जो की बहुत ही जल्द तुरंत समस्या का समाधान करते हुए चोंडी भर्राटोला में सहायक ट्रांसफार्मर लगवाने के आश्वाशन दिये तथा ग्रामीणों के मदद के लिए आगे बढकर आज हमारे चोंडी भर्राटोला को एक बार सहायक ट्रांसफार्मर लगवा कर जगमगा दिए जिससे भर्राटोला ग्रामीणों के मन मे चेहरे में भारी खुशी की लहर जग उठा। ग्रामीणवासियों ने सुशील यादव को दिल से धन्यवाद देकर उनके इस कार्य से उनको और बिजली विभाग कोतमा को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।