जनपद जैहतरी के संजय कोल बाने सरंपच संघ के अध्यक्ष,बनने पर लोगो ने दि बधाई।
आकाश गुप्ता रिपोर्टर
अनूपपुर/फुनगा:- जनपद पंचायत जैतहरी मे सरंपच संघ कि बैठक आज दिनांक 10/12/2022 का पूर्ण सूचना अनुसार जनपद स्तरीय सरपंच संघ का बैक किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री कमल प्रसाद सरपंच जी के द्वारा किया गया जिसमे सर्व सम्मति से निम्न प्रस्ताव पास हुआ सम्मति से जनपद जैतहरी के सरपंच संघ का संचालन हेतु निम्न लोगों का नाम प्रस्ताव पास दिया गया।
संरक्षक श्री कमला सिंह (सरपंच खाडा),अध्यक्ष श्री संजय कोल (सरपंच धनगवां प0),उपाध्यक्ष श्री दिव्यासू (कदमसरा) उपाध्यक्ष रमेश सिंह (गौरेला),कोषाध्यक्ष श्री मती संतरी सिंह (पसला),सचिव श्री बेसाहलाल रौतेल (बरबसपुर),मीडिया प्रभारी श्री मती ललिता रौतेल ( चिल्हारी),महामंत्री श्री मती हेमा सिंह ( वेंकटनगर) बनने पर सभी सरपंचों ने दी बधाई।