जहाँ हैं वहीं, आमद दर्ज करा, कर देंगें सेवा, पुलिसकर्मी
भोपाल।पुलिस मुख्यालय से प्राप्त आदेश क्रमांक 32/ 2019 दिनांक 23 मार्च को पुलिस मुख्यालय को विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर यह ध्यान में लाया गया है कि कुछ पुलिसकर्मी जो लाक डाउन से पूर्व शासकीय कार्य से अथवा निजी कार्य से अवकाश का उपभोग करने अपने गृह नगर अथवा अन्य स्थान पर निकल गए थे वह ऐसे कार्य के पूर्ण होने के पश्चात या अवकाश समाप्ति पर ड्यूटी पर उपस्थित होना चाहते हैं किंतु राज्य में लाक डाउन होने से आवागमन के साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण ड्यूटी पर नहीं पहुंच पा रहे हैं ऐसी स्थिति में समस्त पुलिस कर्मचारियों को मोबाइल द्वारा सूचित कर पाबंद किया जाए कि वह तत्काल संबंधित स्थानीय थाने जिस स्थान पर अभी वर्तमान में मौजूद हैं उस स्थान अपनी आमद दर्ज करा कर वहां अपनी ड्यूटी देंगे लाक डाउन खुलने पर एवं स्थितियां समान होने पर यह कर्मचारी वर्तमान ड्यूटी थाना से ड्यूटी प्रमाण पत्र प्राप्त कर अपनी मूल पदस्थापना इकाई में ड्यूटी हेतु उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। यह आदेश पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल से विवेक जौहरी जी द्वारा समस्त विशेष महानिदेशक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, समस्त जोनल पुलिस महा निरीक्षक ,रेंज उप पुलिस महानिरीक्षक, समस्त पुलिस अधीक्षक, मध्य प्रदेश पुलिस को प्रेषित कर ले कि आप अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित कर वह ऐसे कर्मियों को थाने में आमद लेकर इनसे कार्य संपादन करावे सदस्य की जानकारी पुलिसकर्मियों की मूल इकाई को भी भेजे जाने की कार्यवाही करें।