जागृति महिला मंडल द्वारा चौपाल लगाकर किया स्वटेर और पानी टंकी का वितरण
Shubham kori-9039479141,7898119734
बिजुरी। एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के बिजुरी उपक्षेत्र की महिला मंडल के द्वारा नगर के आदिवासी क्षेत्र में जाकर शासकीय स्कूलों में अध्ययन करने वाले गरीबों के बच्चों को एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के जाग्रति महिला मंडल के द्वारा जन चौपाल लगाकर विधालय में पढऩे वाले छात्रों को स्वेटर व पानी टंकी बांटे गये। अधयक्ष श्रीमती जोली चौधरी के द्वारा स्कूली बच्चों को स्वेटर, जुराबो और पानी भंडारण करने हेतु पानी टंकी और बैठने के लिए दरी और विद्या अध्ययन उपयोगी पेन, कापी, पेंसिल-रबर, कटर और टाफी वितरण किया गया।
बच्चो को कराया भोजन
विधालय में अध्ययन करने वाले सभी छात्र छात्राओं को बैठाकर स्वयं अध्यक्ष तथा उपक्षेत्र की पल्लवी नाम जोशी ने अपने हाथों से परोसकर भोजन कराया। भोजन उपरान्त विधालय के बच्चों को एकलव्य जैसे विधार्थी बनने की प्रेरणा दी। साथ-साथ जागृति महिला मंडल द्वारा समाजिक कार्य में पहले गरबों को ठंडी से बचने हेतु गर्म कपड़े वितरण किये गए थे, इस कार्यक्रम में जोली चौधरी और पल्लवी नाम जोशी के साथ सीमा हलधर, संगीता अग्रवाल, सोमा हलधर, सीमा वर्मा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही है।