जिला कांग्रेस कमेटी ने मनाई पंडित जवाहरलाल नेहरु की पुण्यतिथि
शिरीष नंदन श्रीवास्तव 9407079665
शहडोल। स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की पुण्यतिथि जिला कांग्रेस कमेटी शहडोल द्वारा आज मनाई गई।जिला कांग्रेस अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह के नेतृत्व में पंडित जी की पुण्यतिथि अवसर पर कांग्रेसजनों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।कांग्रेस भवन में पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित किया गया ।जिसमें प्रमुख रुप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह, जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष यादवेंद्र पांडये,सोहागपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश सोंधिया, शिक्षा एवं शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामनरेश तिवारी, प्रदेश महिला कांग्रेस नेत्री श्रीमती सीमा सिंह, श्रीमती रेणुका शुक्ला,जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सिंपी अग्रवाल, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हुसैन अली,जिला महामंत्री शिवशंकर शुक्ला, मंडलम अध्यक्ष शाकिर फारूकी, महिला कांग्रेस नेत्री श्रीमती नीलू पांडे शाहीन बेगम, जिला काँग्रेश सचिव सुनील मिहानी सोनू,अनिल पटेल,रवीन्द्रमनी शुक्ल,जहीर बक्स,आईटी सेल के जिला अध्यक्ष सबी खान बंटी,शेख आविद, सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित थे जिनके द्वारा स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर पुष्पमाला अर्पित किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसजनों द्वारा अपना उद्बोधन दिया गया।इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हम सभी सुकून से अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं यह देंन हमारे कांग्रेस के वरिष्ठ जनों की है जिसमें सबसे बड़ा योगदान देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरु जी का है जिनके इस योगदान को देश कभी भूल नहीं सकता, उन्होंने कहा स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू बहादुर स्वतंत्रता सेनानी , आधुनिक भारत के निर्माता और हमारे पहले प्रधानमंत्री थे। उन्होंने भारत को एक संपन्न लोकतंत्र दिया आपकी तर्कसंगता ने हमें विकास की दिशा में आगे बढ़ने में मदद की है आपके मार्गदर्शन ने हमें भाईचारा सिखाएं हैं देश आपको धन्यवाद ज्ञापित करता हैं ।उन्होंने आगे कहा कि आज सोशल मीडिया में कॉन्ग्रेस पार्टी को बदनाम करने के लिए कुछ लोग अशब्दो का प्रयोग भी कर रहे हैं जिन्हें मुंहतोड़ जवाब देने का समय है। साथ ही उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के कार्यकाल पर विधिवत प्रकाश डाला, तथा देश की मौजूदा स्थिति पर भी कई सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की आत्मा को बहुत कष्ट हो रहा होगा। देश की जो मौजूदा स्थिति बनी हुई है उससे हमारे गरीब किसान मजदूर सहित देश का अधिकांश तबका दुखी हैं। उन्होंने कहा पंडित जी ने कभी भी ऐसा सोचा भी नहीं होगा जो आज सत्ता पर बैठे लोग कर रहे हैं।देश को आजादी दिलाने में कांग्रेसजनों का इतना बड़ा योगदान रहा कि कई हमारे वरिष्ठ नेताओं ने अपनी जान तक न्योछावर कर दी और देश की आन बान शान को कायम रखा ।जिनके इस योगदान को देश कभी भी भूल नहीं सकता इस अवसर पर कार्यक्रम का विधिवत संचालन जिला कांग्रेस के महामंत्री मीडिया प्रभारी शिव शंकर शुक्ला द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन जिला कांग्रेस प्रवक्ता हुसैन अली ने किया।