जिले के विभिन्न ग्रामो में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर

शहडोल। जिला विधिक सहायता अधिकारी प्रदीप सिंह ने जानकारी दी है कि जिले के ‘नगर परिषद बकहो में गत दिवस ”आपदा पीडि़तों के लिए विधिक सेवाएंÓÓ योजना 2015 विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । जिला विधिक सहायता अधिकारी ने शिविर में बताया कि बकहो नगर परिषद के नजदीक ओरियन्ट पेपर मिल एवं सोडा फैक्ट्री है जहां से कभी हानिकारक गैस जैसे क्लोरीन इत्यादि निकलती रहती है ऐसी आपदाओं से यहां के नागरिकों को सतर्क रहना चाहिए । बांकि इस क्षेत्र में भूकंप, बाढ़, आंधी इत्यादि आपदा की संभावना नहीं है ।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत बटुरा में नालसा की ”असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाएंÓÓ योजना 2015 विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सहायता अधिकारी ने शिविर में बताया कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए म0प्र0 शासन बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं चला रही है । भवन एवं निर्माण कार्य में लगे व्यक्ति, खेतीहर मजदूर ठेला चलाने वाले, रिक्शा चलाने वाले मजदूर सभी असंगठित क्षेत्र के मजदूर हैं। जिसका लाभ श्रम विभाग के द्वारा पंजीयन कराकर दिलाया जाता है । इसी प्रकार ग्राम पंचायत बिछिया में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के अंतर्गत निर्धारित विषय ”तस्करी एवं वाणिज्यिक यौन पीडि़तों के लिए विधिक सेवाएं 2015ÓÓ विषय पर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बताया कि यह शांत जगह है यहां पर तस्करी एवं वाणिज्यिक यौन शोषण के लिए मानव का किसी भी प्रकार का अपहरण नहीं होता है, परंतु इस प्रकार की घटना के लिए आप सभी सचेत रहें । इस प्रकार की कभी कोई घटना हो तो पुलिस थाना प्रभारी से संपर्क करें । इस मौके पर संबंधित ग्रामो के सरपंच, सचिव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।