ट्रक व बाइक की भिड़त में बाइक सवार की मौत
Ajay Namdev – 7610528622
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत 10 मई को ग्राम पसला के पास ट्रक व बाइक की भिड़त में मोटर साईकिल चालक अमीर साय पिता कन्छेदी लाल निवासी भालूगुडार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कोतमा की ओर से रहे ट्रक क्रमांक एमपी 65 जीए 2058 जो की पसला के पास अचानक ग्राम चटुआ जाने के लिए मुड़ी जहां बिजुरी की ओर से तेज रफ्तार से आ रही मोटर साईकिल अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे जा भिड़ी, जिससे मोटर साईकिल चालक की गर्दन उसके धड़ से अलग हो गई। घटना की सूचना आसपास के लोगो एवं राहगीरो ने 108 एम्बुलेंस व 100 डाॅयल को दी गई, जहां मौके पर पहुंची 100 डाॅयल ने मृतक की तलाशी ली गई जिसमें मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान अमीर साय उम्र 27 वर्ष निवासी बिजुरी के रूप में की गई। जिसके बाद पुलिस ने उनके परिजनो को सूचना देते हुए मृतक को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय ले जाया गया। वहीं पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।