ट्रेफिक एवं पावर ब्लाक के कारण बिलासपुर-कटनी अप डाउन शहडोल तक चलेगी
शहडोल । पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के न्यू कटनी स्टेशन में समपार फाटक पर सीमित ऊंचाई के सबवे निर्माण कार्य हेतु ट्रेफिक एवं पावर ब्लाक लिया गया है। इसके फलस्वरूप गाडी संख्या 68747/68748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू दिनांक 22, 24, 27 एवं 30 दिसम्बर को गाडी संख्या 68747/68748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू शहडोल स्टेशन में समाप्त होगी तथा शहडोल से बिलासपुर के लिये रवाना होगी। यह गाडी शहडोल-कटनी-शहडोल के मध्य रद्द रहेगी। इसके अलावा 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस को दिनांक 24 दिसम्बर 201 को 45 मिनट तथा दिनांक 30 दिसम्बर को 1 घंटे 15 मिनट नियंत्रित की जायेगी।
चंदियारोड-चिरमिरी , चिरमिरी-बिलासपुर समय बदला
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा हेतु 23 दिसम्बर से गाडी संख्या 58222 चंदियारोड-चिरमिरी एवं गाडी संख्या 58220 चिरमिरी-बिलासपुर पैसेंजर के परिचालन समय-सारिणी में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। 23 दिसम्बर से नये समय-सारिणी के अनुसार गाडी संख्या 58222 चंदियारोड-चिरमिरी पैसेंजर, चंदियारोड से ०२ बजाकर ४५ मिनट बजे छुटेगी तथा ०८ बजकर १५ मिनट बजे चिरमिरी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 58220 चिरमिरी-बिलासपुर पैसेंजर, चिरमिरी से रात ९ बजे रवाना होगी । यह जानकारी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जान संपर्क अधिकारी अम्बिकेश साहू ने दी ।