तबादले के बाद भी नहीं छूट रहा आमाडाड़ ओसीएम से पंकज खंडेलवाल का मोह

0

Ajay Namdev- 7610528622

नौकरी कहीं और सेवाएं दे रहे कहीं और पंकज

अनूपपुर| जिले के अमाडाड कॉलरी में कई तरह के भ्रष्टाचार समय- समय पर सामने आते रहते हैं लेकिन उच्च अधिकारियों द्वारा कार्यवाही तो कर दी जाती है लेकिन इन कर्मचारियों की इतनी तगड़ी सेटिंग होती है कि कार्यवाही को भी यह लोग मात दे देते हैं और पुनः एक बार भ्रष्टाचार में लिप्त हो जाते हैं ऐसा ही मामला एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत आमाडांड ओसीएम का है जहां पर 1 वर्ष पूर्व बिलासपुर विजिलेंस की टीम के द्वारा अमाडाड ओसीएम में अचानक छापामार कार्यवाही की गई थी जिसमें आमाडाड ओसीएम में रोड शेल के रिकॉर्ड व टीपी की जांच की गई ।

रोड सेल कार्य में अमाडाड में बढ़ती जा रही लापरवाही

वही दस्तावेजों मे अनियमितता पाए जाने के बाद आमाडाडं ओसीएम के 6 अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्यवाही करते हुए एस.ई.सी.एल मुख्यालय के द्वारा उन 6 अधिकारी एवं कर्मचारियों का ट्रांसफर रायगढ़ क्षेत्र कर दिया गया था । जिसके बाद आमाडाडं ओसीएम प्रबंधन ने 5 लोगों को रिलिज कर दिया । लेकिन जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक का विशेष आशीर्वाद प्राप्त पंकज खंडेलवाल को रायगढ़ क्षेत्र के लिए रिलीज न करते हुए जमुना कोतमा क्षेत्र के गोविंदा साइडिंग पर नियुक्ति कर दी गई ।

महाप्रबंधक के जुगाड़ से मलाईदार कुर्सी पर बैठे खंडेलवाल

जमुना कोतमा के महाप्रबंधक के द्वारा मलाई देने वाली आमाडाड़ ओसीएम का विशेष प्रभार पंकज खंडेलवाल को दे दिया गया । जिसके बाद खंडेलवाल गोविंदा साइडिंग छोड़कर आमाडाड ओसीएम माइंस में रोजाना सुबह 8:00 बजे से 3:00 बजे तक देखा जा सकता है जिससे यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि मलाई देने वाली जगह पर ट्रांसफर किसी और का होने के बावजूद भी जमुना कोतमा के महाप्रबंधक द्वारा खंडेलवाल को ही प्रभार क्यों सौंपा गया यह एक जाँच का बिषय हैं।

पांच हुए रिलीज एक को रोका जमुना कोतमा क्षेत्र में

बताया यह भी जा रहा है कि 17 फरवरी 2018 को हुई कार्रवाई के बाद अक्टूबर में टेक्निकल इंस्पेक्टर का ट्रांसफर तो हो गया था ।जिसके 1 माह बाद तक खंडेलवाल ने जॉइनिंग नहीं की जिसके बाद जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक के आशीर्वाद के बाद उन्हें पूनः आमाडाड ओसीएम में बैठा दिया गया । वहीं बीते दिनों आमाडाड ओसीएम में नए टेक्निकल इन्सपेक्टर की नियुक्ति कर दी गई लेकिन नियुक्ति तो केवल अधिकारियों का एक दिखावा था अभी भी आमाडाड ओसीएम का प्रभार खंडेलवाल के कंधों पर महाप्रबंधक ने दे रखा है। महाप्रबंधक के इसी आशीर्वाद के सहारे खन्डेलवाल रोड सेल से पैसो की वसूली के लिए बम नाम के व्यक्ति को लगा रखा हैं।

इनका कहना है-

पंकज खंडेलवाल को कोयले की क्वालिटी चेक करने का जिम्मा एरिया में दिया गया है वहीं आप कॉलरी परिसर में अंदर कैसे चले गए क्या आप लोगों का काम यही है कि पंकज खंडेलवाल क्या कर रहे हैं !- असित पाण्डेय, महाप्रबंधक जमुना कोतमा क्षेत्र

आपके द्वारा मुझे जानकारी मिली है कि 5 लोगों के ट्रांसफर हो जाने के बावजूद भी पंकज खंडेलवाल को कैसे एरिया में रोक दिया गया एक-दो दिन के बाद उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की जाएगी !-हरिद्वार सिंह, एटक महामंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed