तहसीलदार ब्यौहारी को जारी हुआ कारण बताओं नोटिस
तहसील के राजस्व न्यायालय का कमिश्नर ने किया निरीक्षण
(Amit Dubey-8818814739)
शहडोल। कमिश्नर जे.के. जैन ने आज तहसील ब्यौहारी के राजस्व न्यायालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने सीमांकन एवं अविवादित नामांतरण के प्रकरणों की जानकारी ली। जिसमें सीमांकन एवं अविवादित नामांतरण के प्रकरण लंबित पाए जाने पर कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा राजस्व प्रकरणों के निराकरण में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में वर्ष 2017-18 के सीमांकन प्रकरण लंबित पाए जाने पर कमिश्नर ने तहसीलदार ब्यौहारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होनें अतिक्रमण हटाने के प्रकरणों का भी निरीक्षण किया। राजस्व न्यायालय में अतिक्रमण हटाने के प्रकरण काफी कम संख्या में दर्ज होने पर कमिश्नर द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। साथ ही राजस्व वसूली के नए प्रकरण दर्ज नहीं करने पर भी उन्होनें नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देशित किया गया कि राजस्व वसूली के प्रकरण दर्ज कर राजस्व वसूली करें। कमिश्नर द्वारा अर्थदंड पंजी का भी निरीक्षण किया गया।