दीनदयाल जायसवाल ने अर्जित की पीएचडी की उपाधि, कोतमा क्षेत्र का नाम किया रोशन
गिरीश राठौड़
दीनदयाल जायसवाल ने अर्जित की पीएचडी की उपाधि, कोतमा क्षेत्र का नाम किया रोशन
पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल से प्राणी विज्ञान विषय में की शोध
अनूपपुर/ कोतमा। जिले के कोतमा तहसील के सुदूर अंचल ग्राम चाका निवासी दीनदयाल जायसवाल पिता गोकुल प्रसाद जायसवाल ने प्राणी विज्ञान (जूलॉजी) विषय में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Ph.D.) की उपाधि प्राप्त कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। दीनदयाल ने अपनी शोध शिक्षा पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय, शहडोल से पूर्ण की। उनका शोध कार्य विषय विशेषज्ञ एवं मार्गदर्शक डॉ. कौशलेंद्र कुमार के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
उन्होंने अपने शोध विषय — “शहडोल संभाग की चयनित डैम्स का भौतिक एवं रासायनिक गुणों का लिम्नोलॉजिकल अध्ययन एवं विश्लेषण” — पर गहन अनुसंधान किया। इस शोध के अंतर्गत उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न बांधों के जल की गुणवत्ता, पारिस्थितिक प्रभाव एवं पर्यावरणीय संतुलन पर विस्तृत अध्ययन प्रस्तुत किया है।
दीनदयाल जायसवाल ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में अपने लेख प्रकाशित किए हैं तथा अनेक वैज्ञानिक सम्मेलनों में शोध प्रस्तुत कर सराहना प्राप्त की। उनके कार्य को विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. रामशंकर मिश्रा, विभागाध्यक्षों एवं अन्य शोधार्थियों ने सराहा।
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, परिवारजनों और शुभचिंतकों को देते हुए कहा कि यह उपलब्धि सभी के सहयोग और आशीर्वाद से संभव हुई है। दीनदयाल जायसवाल शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सेवा और राष्ट्र निर्माण के कार्यों में भी सक्रिय रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि से न केवल ग्राम चाका बल्कि पूरे कोतमा विकासखंड में हर्ष और गर्व का वातावरण है।