दैखल सिद्ध बाबा में 24 से 3 मार्च तक चलेगा श्री महा रुद्राभिषेक
Shubham kori-9039479141,7898119734
अनूपपुर। 51 हजार पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा पुराण कथा व्यास पंडित सुरेश तिवारी सीताराम जी महाराज मैहर शारदा धाम के द्वारा कराया जा रहा है, जहां बजरंगी सेवा समिति द्वारा इस पावन कार्य सभी श्रद्धालुओं को सादर आमंत्रित किया गया है, यह कथा 24 फरवरी से प्रारंभ होगा जहां कलश शोभायात्रा 2 बजे, दूसरे दिन शिवलिंग निर्माण प्रात: 9 से 1 एवं तीसरे दिन प्रियव्रत धु्रव चरित्र जय भारत प्रसंग, चौथे दिन प्रहलाद चरित्र, पांचवे दिन भव्य कृष्ण जन्मोत्सव तथा छठवें दिन बाल लीला माखन चोरी एवं गोवर्धन पूजा, सातवें दिन श्रीकृष्ण रुक्मणी विवाह एवं आठवें दिन कृष्ण सुदामा मिलन तथा नवमें दिन 3 मार्च को कन्या भोज ब्राह्मण भोज एवं विशाल भंडारे का आयोजन बजरंगी सेवा समिति दैखल पयारी एवं पाली द्वारा किया जा रहा है।