धूमधाम के साथ मनाया गया श्री ठाकुर अनुकूल चन्द जी की 132वा जन्म महोत्सव
Shubham kori-9039479141,7898119734
डोला। राजनगर के अभिनंदन भवन में रविवार को श्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र की 132वा जन्म दिवस सतसंग केंद्र महोत्सव भूतपूर्व जीएम चिरमिरी के सामल के द्वारा कराया गया। प्रात: 5 बजे उषा कीर्तन खोगापानी के शिव मंदिर व 6:26 पर सामूहिक प्रार्थना तत्पश्चात विभिन्न धर्म ग्रंथों का 7:05 में खोगापानी मंदिर के जन्म स्थल घोषणा 8:00 बजे भजन कीर्तन अभिनंदन भवन में 9:00 बजे प्रसाद वितरण नास्ते के साथ ही 10:00 बजे से 11:30 बजे तक नगर भ्रमण का आयोजन रखा गया। प्राथना दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक उसके उपरांत 4:30 बजे मातृ सम्मेलन के साथ ही कार्यक्रम में समलित हुये सभी भक्तों को भोजन प्रसाद कराया गया। सतरंग एवं धर्मसभा विश्व की मूल समस्याओं के समाधान में श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का भाव आदर्श रहा कि मनुष्य आपस में स्नेह बनाए रखें व एक दूसरे की भावनाओं को समझे जिसके चलते कि उन्होंने समाज में सत्य और असत्य के बारे में एक जन संदेश और सभी भक्तों में नई उर्जा प्रदान की श्री ठाकुर जी का जन्म पैना जिला के हिमामत पुर गांव में 14 सितंबर 1888 में हुआ उनके माता का नाम मनमोहिनी देवी व पिता शिवचंद्र चक्रवर्ती श्री ठाकुर जी का मुख्य उद्देश्य मनुष्य जो मानवता से दूर होता जा रहा है उसे सही मार्गदर्शन देना व परिवार के सदस्यों को एक भाईचारा एक समान दिशा व आपस में समांतर बनाए रखना ही श्री ठाकुर जी का मुख्य उद्देश हैं ।