नगर परिषद नहीं लगा पा रही अतिक्रमण पर रोक
(अनिल साहू+91 70009 73175)
नौरोजाबाद। नगर परिषद् के द्वारा अतिक्रमण हटाने में कोई रूचि नहीं होती, होती है केवल अतिक्रमण करने में, क्योंकि अतिक्रमण करने में होती है कमाई, तो फिर नगर परिषद् क्यों अतिक्रमण हटाए। नगर परिषद् नौरोजाबाद नवीन सब्जी मंडी में हो रहे अतिक्रमण रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है, जहाँ पर भविष्य में नगर में साप्तहिक बाजार कहाँ लगेगी, इसकी तलाश एक बार फिर से शुरू कर दी जाये, क्योकि वर्तमान की जगह पर कब्जा शुरू हो चुका है और नगर परिषद् के कर्मचारी केवल अपना हिस्सा देखते हैं, लोगों की परेशानी से कोई सरोकार नहीं, जहाँ पर अतिक्रमणकारियों को बिजली कनेक्शन हेतु नगर परिषद से अनापत्ति की आवश्यकता होती है उसे नगर परिषद् के कर्मचारियों के द्वारा अपनी आवश्कता पूर्ति होने अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाता है। नगर प्रशासन की इस लचर रवैये को जिला प्रशासन गंभीरता से और कड़ी कार्यवाही का आदेश दें।