नवयुवती को शादी का झांसा देकर होटल में दुष्कृत्य करने का आरोपी गिरफ्तार

0

अजय नामदेव

अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी तथा एसडीओपी सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा 18 वर्षीय नवयुवती को शादी का झांसा देकर अनूपपुर की होटल में दुष्कृत्य का आरोपी अनिल कहार उर्फ लाला पिता छविलाल कहार निवासी गणेश नगर गोविन्दा कालरी थाना कोतमा अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया है। दिनांक 02.06.2025 को 18 वर्षीय नवयुवती के द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि अनिल कहार उर्फ लाला कहार निवासी गणेश नगर गोविन्दा कालरी, कोतमा के द्वारा शादी का झांसा देकर अनूपपुर के एक होटल में रुककर दुष्कृत्य किया गया है, जो उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 282/25 धारा 69 बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया जाकर टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में महिला उपनिरीक्षक सरिता लकड़ा, प्रधान आरक्षक रीतेश सिहं, महेन्द्र सिहं, आरक्षक अब्दुल कलीम की टीम के द्वारा तत्परता पूर्वक थाना कोतमा अंतर्गत गणेश नगर गोविन्दा कालरी से आरोपी अनिल कहार को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed