नियमितीकरण को लेकर ऊर्जा मंत्री से मिले विधायक
Ajay Namdev – 7610528622
अनूपपुर। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत विगत 18 वर्षो से कार्य कर रहे बिजली मीटर वाचक को नियमित किए जाने को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह से कोतमा विधानसभा के विधायक सुनील सराफ ने मुलाकात कर बात की। मंत्री ने आस्वस्त किया है कि जल्द ही आपके मांग को पूरा करने पर विचार किया जाएगा। ज्ञात हो कि वर्ष 2001 में कांग्रेस सरकार द्वारा बिजली विभाग में संविदा मीटर रीडर की भर्ती की गई थी एवं चुनाव पूर्व वर्तमान सरकार ने अपने वचन पत्र में भी मीटर रीडर को स्थायी कर्मचारी सहित समान कार्य एवं वेतन की बात लिखी गई है। विधायक सुनील सराफ ने कहा कि विद्युत विभाग में अधिकतर मीटर रीडर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त किये हुए हैं एवं विभाग में लंबे समय से कार्य कर अनुभव रखने वाले को योग्यता अनुसार विभाग में लाइन परिचारक सहित अन्य पद पर विलय कर देने से विभाग में रिक्त पदों को भरते हुए विभाग के कार्य को सुचारू रूप से चलने में मदद मिल सकती है। साथ ही मीटर वाचकों के भविष्य भी उज्वल हो जाएगा। उन्होंने मंत्री को कहा कि हम सभी को सत्ता में लाने की कडी में मीटर वाचको ने भरपूर सहयोग किया है। वहीं कोतमा विधायक को ऊर्जा मंत्री से मिलने पर अनूपपुर जिले सहित पूरे पूर्व क्षेत्र के मीटर रीडरों में नियमित होने की पूरी आस जगी है।