परसवार में करंट से 2 जानवरो की मौत
अनूपपुर। विद्युत विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगतने वाले गरीब परिवारो का यह पहला मामला नही है, ऐसे जिलेभर में अनेक मामले है जहां लचर व्यवस्था के आगे कई जानवरो ने दम तोड दिये है, आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे कई जगह है जहां खंभे से तार जमीं पर पहुंच चुके है, लेकिन वर्षो बाद भी विद्युत विभाग बैठे जिम्मेदारों को कोई फर्क नही पडता, वह अलग बात है कि हर वर्ष लाखों रूपए मेंटीनेंस के नाम पर डकार जाते है।
यह हुआ मंगलवार को
ग्राम पंचायत परसवार के कृषक गंगाराम पटेल पिता नत्थू पटेल के खेत से गुजर रहे हाई वोल्टेज वायर के चपेट में एक भैस व एक गाय के आ जाने से स्थल पर ही मौत हो गई, घटना लगभग शाम 5 बजे की बताई जा रही है, कृषक ने बताया कि मौखिक रूप से विभाग के कर्मचारियों को सूचित किया गया था कि खेत में वायर नीचे से गुजर रही है, अगर इसे नही सुधारा गया तो बडी घटना घट सकती है, लेकिन किसी ने भी एक नही सुनी और आज घटना का अंजाम सामने दिखाई दे दिया।
यहां भी यही हाल
ग्राम धिरौल के पटेल मोहल्ले में भी यही हाल है, बरसात के मौसम में खंभो में पेड चिपके हुए है और वायर नीचे तक झुक गई है, वही कोइलारी टोला में एक कृषक के खेत में वर्षो से जमीन को छूकर तार गुजर रही है, इसकी जानकारी भी विद्युत विभाग को है, लेकिन लापरवाही के कारण आज भी जस की तस है।