परियोजना निर्माण एवं प्रशिक्षण लेखन पर तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ
Shubham kori-7898119734
अनूपपुर। तुलसी महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ और अर्थशास्त्र विभाग द्वारा परियोजना निर्माण एवं प्रषिक्षण लेखन विषय पर तीन दिवसीय कार्यषाला का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.आर.आर. सिंह (जिला समन्वयक एन.वाई.के.) विशिष्ट अतिथि डॉ. विक्रम सिंह बघेल (प्राचार्य शा. महावि.बिजुरी) एवं तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. परमानंद तिवारी (प्राचार्य) ने की। यह कार्यषाला तीन दिवस तक महावि. में आयोजित की जाएगी जिसमें विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा उद्बोधन दिया जाएगा। कार्यषाला के दूसरे दिन छात्रों के लिये अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में ओद्यौगिक भ्रमण का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद कार्यशाला का प्रथम सत्र डॉ. मुकेष मिश्रा (क्रीड़ाअधिकारी) द्वारा परियोजना निर्माण के लिए समस्या का चयन तथा योजना बनाना विषय पर हुआ। इस तीन दिवसीय कार्यशाला के समन्वयक डॉ.अमित भूषण द्विवेदी तथा सह समन्वयक डॉ. मुकेष मिश्रा(क्रीड़ाअधिकारी) एवं डॉ. देवेन्द्र सिंह बागरी हैं। कार्यषाला प्रतिभा कर रहें छात्रों ने इस तरह के कार्यक्रम को नवाचार बताया जो उनके भविष्य और महावि. के विकास के लिए महत्वपूर्ण होगा। इस कार्यक्रम में 32 छात्रों ने भाग लिया और कार्यषाला के प्रथम दिवस पर समस्त शिक्षक भी उपस्थित रहें।