पाश्र्वनाथ दिंगम्बर जैन मंदिर धर्मशाला का हुआ लोकार्पण

0
अजय नामदेव-7610528622
अनूपपुर। कोतमा नगर स्थित श्री पाश्र्वनाथ दिंगम्बर जैन मन्दिर समिति द्वारा नवनिर्मित सर्व सुविधायुक्त भवन का लोकार्पण 09 नवम्बर शनिवार को सुबह 10.30 बजे शुभ मुहुर्त में एक भव्य व गरिमामय समारोह में किया गया जिसके बाद लोकार्पित पाश्र्व भवन में ही इसने भोज का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र व नगर के गणमान्य लोग शामिल हुये। प्राप्त जानकारी के अनुसार जैन समाज द्वारा श्री 1008 कल्पदुम मूहामण्डल विधान व विश्वशान्ति महायज्ञ का आयोजन विगत 2 नवम्बर से किया जा रहा है जो आगामी 12 नवम्बर को संपन्न होगा। इस महामण्डल विधान में पूज्य आचार्य श्री सिद्धान्त सागर जो महाराज की परम पिश्या गणिनी आर्पिका श्री 105 सौभाग्यवती माता जी के ससंघ सानिध्य प्राप्त हो रहा है और विश्वशांति महायज्ञ पूरे हशोलास के साथ सम्पन्न होने जा रहा है। इसी तारमत्य में जैन समाज द्वारा पाश्र्व भवन का निर्माण कराया गया है।

कोतमा नगर के हृदय स्थल में निर्मित यह पांच मंजिला भवन अब नगर के लोगों को कार्यक्रमों के लिये उपलब्ध हो सकेगा, जिसे लेकर नगर के लोगों में हर्ष की माहौल भी देखा जा रहा है। विदित हो कि कोतमा नगर में बाजार क्षेत्र में सर्व सुविधायुक्त सुरक्षित धंर्मशाला या भवन की आवश्यकता वर्षों से महसूस की जा रही थी जिसे लेकर जैन समाज के लोगों व समाजसेवियों  ने काफी मंथन व विचार विमर्श के बाद नगर के हृदयं स्थल में स्थित श्री पाश्र्व नाथ दिंगम्बर जैन मंदिर प्रांगण से लगी भूमि पर बनाने का निर्णय लिया और पांच मंजिला सर्व सुविधायुक्त आलीसान भवन बनाकर तैयार किया। 2 नवम्बर से 12 नवम्बर तक 1008 कल्पद्रुम महामण्डल विधान व विश्वशान्ति महायज्ञ का धार्मिक आयोजन कर 09 नवम्बर को पूंज्य 105 सौभाग्यवती माता जी के ससंघ सानिध्य में मगर को लोकार्पित किया।


करोड़ों रूपये लागत से हुआ भवन का निर्माण  

बताया जाता है कि इस भवन में एसी कमरे, पानी व लिपट की व्यवस्था भी की गई है और सामान्य स्थिति पर आम लोगों को भी कुछ शर्तों के साथ के साथ उपलब्ध कराया जायेगा। जिसके लिये नगर के लोगों ने जैन समाज को धन्यवाद भी ज्ञापित किया है। बताया जाता है कि इस भवन के निर्माण के लिये जैन समाज के अध्यक्ष ऋषभ चन्देरिया, राज़ेन्द्र जैन, इन्द्र जैन, राजेश जैन, बीरेन्द्र जैन सहित समाज के लोगों ने अथक प्रयास किया और पूरे समाज के सहयोग से करोड़ों रूपये लागत का यह भवन बनकर तैयार हुआ जिसे 09 नवम्बर को लोकार्पित कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed