पोषण माह कार्यक्रम संपन्न हुआ

(रामनारायण पाण्डेय+91 99938 11045)
जयसिंहनगर। गुरूवार को वार्ड क्रमांक 7में एक से 15 वार्डों का सामूहिक कार्यक्रम मनाया गया, इस कार्यक्रम में पोषक तत्व का संयोजन कर पोषण माह सजाया गया। यह कार्यक्रम विभाग अधिकारी अयोध्या सिंह राठौर एवं सहयोगी पर्यवेक्षक श्रीमती कल्पना के आदेशानुसार आंगनबाडी अथवा आगन की ही बाड़ी से पोषण तत्वों की खोज कर कार्यक्रम मनाया गया। इस कार्यक्रम में किशोरियों को राष्ट्रीय पोषण माह के तहत छोटे-छोटे नुस्खों पर चर्चा एवं घरेलू उपाय, एनीमिया पर चर्चा एवं विस्तृत जानकारी दी गई । कार्यक्रम में सामूहिक रुप से सभी कार्यकर्ता कमला वर्मा, शशि अहिरवार ,मालती अहिरवार, विद्या पांडे कमलेश तिवारी, संगीता प्रजापति, पुष्पा जायसवाल, ललिता गुप्ता, ज्योति शर्मा, ममता उपाध्याय, निवेदिता कुशवाहा, नीतू नामदेव ,चैना नामदेव ,रेणुका गुप्ता सहायिका लक्ष्मी पांडे एवं वार्ड की किशोरी बालिकाएं एवं हितग्राही महिलाएं शामिल हुए।