प्रेक्षक रंजन कुमार ने मतगणना केंद्र में तैयारियों का किया निरीक्षण
कल सुबह 8 बजे से प्रारम्भ होगी मतगणना
Ajay Namdev- 7610528622
अनूपपुर। लोकसभा निर्वाचन 2019 में अनूपपुर ज़िले हेतु नियुक्त प्रेक्षक रंजन कुमार ने मतगणना केंद्र शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में मतगणना की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर तथा रिटर्निंग अधिकारी शहडोल संसदीय क्षेत्र चंद्रमोहन ठाकुर ने प्रेक्षक को समस्त व्यवस्थाओं की जानकारी प्रदान की।
प्रेक्षक रंजन कुमार ने मतगणना अधिकारियों कर्मचारियों, अभ्यर्थी एवं उनके अभिकर्ताओं, मीडिया प्रतिनिधियों के प्रवेश की व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इस दौरान ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने शासकीय अधिकारियों एवं मतगणना अभिकर्ताओं हेतु चिंहांकित मार्ग से प्रेक्षक को अवगत कराया। प्रेक्षक ने अनूपपुर ज़िले के तीनो विधानसभा क्षेत्रों हेतु तैयार मतगणना हॉल एवं वहाँ की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय आप मतगणना दल जिन्हें मतगणना प्रक्रिया का प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराया जा रहा था से चर्चा की एवं दायित्वों के सम्बंध में पूँछतांछ की। उल्लेखनीय है कि मतगणना दल को रैंडमाईजेशन उपरांत विधानसभा के दायित्व प्राप्त हो चुके हैं। मतगणना दिवस की सुबह रैंडमाईजेशन उपरांत टेबल का निर्धारण कर दिया जाएगा। प्रेक्षक ने मतगणना हॉल में ईवीएम मतगणना उपरांत वीवीपैट पर्चियों की गणना हेतु तैयार विशेष काउंटर का भी निरीक्षण किया। रिटर्निंग अधिकारी कक्ष में भ्रमण के दौरान आपने पोस्टल बैलट गणना टेबल, टैब्युलेशन टीम एवं सीसीटीवी मॉनिटरिंग प्रक्रिया का अवलोकन किया। रिटर्निंग अधिकारी कक्ष में मतगणना हॉल समेत मतगणना केंद्र परिसर का सीसीटीवी के माध्यम से सीधा प्रसारण उपलब्ध रहेगा। प्रेक्षक द्वारा स्ट्रॉंग रूम का भ्रमण कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा से सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में जानकारी ली गयी। उल्लेखनीय है कि ईवीएम मतगणना पश्चात विधानसभावार यादृच्छिक रूप से चयनित 5 वीवीपैट मशीन की पर्चियों की एक एक करके गणना की जाएगी। वीवीपैट की पर्चियों की गणना उपरांत ही अंतिम परिणाम घोषित किए जाएँगे। विजयी प्रत्याशी को रिटर्निंग अधिकारी शहडोल संसदीय क्षेत्र चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा अनूपपुर मतगणना परिसर में चिन्हित स्थल पर प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा। इस दौरान अपर कलेक्टर बी एल कोचले, सम्बंधित विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी, एसडीओपी उमेश गर्ग उपस्थित रहे।