फुनगा पुलिस ने बूचड़खाने ले जा रहे ट्रक मे 21 नग भैंस किया बरामद, एक मरा मिला; ड्राइवर गिरफ्तार
आकाश गुप्ता रिपोर्टर
पुलिस चौकी फुनगा द्वारा (21 नग मवेशी (भैंसा (पड़वा) / भैंस) कीमती (05 लाख, ट्रक कीमती 15 लाख सहित) 20 लाख मशरूका जप्त कर की गई कार्यवाही
अनूपपुर /फुनगा :-पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिंह पंवार के द्वारा जिला अनूपपुर में अवैध पशु तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है उसी अनुक्रम में चौकी फुनगा द्वारा दिनांक 16/12/22 को गस्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ट्रक क्रमांक एमपी 16 एच 0560 में ठूस ठूस कर भैंस पड़ा लोड कर अवैध रूप से परिवहन करते हुये कोतमा तरफ से अनूपपुर तरफ जा रहा है की सूचना पर हमराह स्टाफ स.उ.नि. जितेंद्र मिश्र, आर 345 राकेश कनासे 371 मोतीराम सोलंकी के एन एच 43 भारत पेट्रोलियम टंकी के सामने से नाकाबंदी कर ट्रक क्रमांक एमपी 16 एच 0560 कोतमा तरफ से आते दिखा जिसे हिकमत अमली से रोकवाया गया जो चालक को उतारकर नाम पता पूछे जाने पर अपना नाम ओमप्रकाश यादव पिता संतराम यादव उम्र 29 वर्ष निवासी जोगियान टोला पोस्ट गुढा कलां थाना कालिजर जिला बांदा उ. प्र. का होना, एवं मो. राशिद निवासी सतना के कहने पर परिवहन करना बताया। ट्रक क्रमांक एमपी 16 एच 0560 मे लोड मवेशियों के सीगो को रस्सी से बांधकर ट्रक के उपर बाडी मे क्रूरता पूर्वक बांधकर ठूस ठूस कर लादा गया था । ट्रक में लदे मवेशीयों को उतरवाकर पंचनामा तैयार किया गया जिसमे 01 नग पड़ा का दम घुटने से मृत्यू कारित हुई है जो आरोपीयों ओमप्रकाश यादव, मो. राशिद के विरूद्ध प्रथम दृष्टया पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 प म.प्र., कृषक पशु परिरक्षण अधि की धारा 4.6, 9,10. 11 एवं 429 ता.हि. एवं रजिस्ट्रेशन की शर्तों का उल्लघन माल वाहक में मवेशियों का परिवहन करना ट्रक का इंसोरेंस फिटनेस न होने पर धारा 66/1924. 146/196. 56/192 एम व्ही एक्ट का अपराध पाये जाने से उक्त मवेशियों को मुताविक जप्ती पत्रक के जप्त कर एक नग मृतक पड़ा को प्रथक से पी.एम. एवं अन्य पड़ो का स्वास्थ परीक्षण कराया गया है। अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया गया है शेष विवेचना की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिंह पंवार व अति. पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अभिषेक राजन के निर्देशन तथा अनु अधि पुलिस कोतमा श्री शिवेन्द्र सिंह बघेल के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी फुनगा उप निरीक्षक सुमित कौशिक, स.उ.नि. जितेंद्र मिश्रा, आर 345 राकेश कनासे, 371मोतीराम सोलंकी शामिल रहे ।