फेसबुक पर अश्लील पोस्ट करने वाला गिरफ्तार

0

Ajay Namdev-7610528622

अनूपपुर। आज के दौर में फेसबुक, व्हाट्सअप चलाना आम बात हो गई है लेकिन जब इसका गलत व्यक्ति गलत तरीके से उपयोग करने लगे तो इन सबसे किसी की अपमान भी होना शुरू हो जाता है। फेसबुक, व्हाट्सअप जैसी सोशल मीडिया पर अश्लील पोस्ट करने वालो के लिये उदाहरण है कि आरोपी चाहे कितने ही फर्जी तरीके से अपराध कर ले वह पुलिस से बच नही सकता। जानकारी अनुसार 22 मार्च को फरियादिया (परिवर्तित नाम) सुशीला पिता रनमत सिंह उम्र 20 साल निवासी कंचनपुर थाना करनपठार ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि अज्ञात आरोपी मोबाइल धारक द्वारा फरियादिया एवं उसकी बहन की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील मैसेज एवं फोटो पोस्ट किया गया है। रिपोर्ट पर थाना चचाई में अज्ञात आरोपी मोबाइल धारक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 104/19 धारा 67,67ए आईटी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना सायबर सेल अनूपपुर से फेसबुक आईडी चालक के विरूद्ध विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। फेसबुक आईडी बनाने व अश्लील पोस्ट में प्रयुक्त आईपी एड्रेस मो.नं. के सर्विस प्रोवाईडर, आईएमईआई, घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन के संबंध में विस्तृत जानकारी मिलने पर जानकारी के आधार पर जे.एस. राजपूत पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देशन में निरीक्षक एडवर्ड तिग्गा हमराही स्टाफ उपनिरीक्षक अरविन्द साहू, उपनिरीक्षक प्रवीण साहू द्वारा अज्ञात आरोपी की पता तलाश की गई जो 14 मई को आरोपी अमन दाहिया पिता नरेश दाहिया उम्र 23 साल निवासी वार्ड क्रमांक 11 चेतनानगर अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर घटना में प्रयोग किये गये अपने मोबाइल एवं सिम को बरामद करवाया, आरोपी को पकडने में सायबर सेल अनूपपुर प्रभारी आरक्षक राजेन्द्र अहिरवार की अहम भूमिका रही। आरोपी को बुधवार को न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड वास्ते पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed