बच्चों को उनके अधिकारों एवं सुरक्षा प्रावधानो की पुलिस अधिकारी घर घर जाकर दे रहे हैं जानकारी
Ajay Namdev- 7610528622
अभिभावको को भी दी जा रही है समझाइश
अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा द्वारा बच्चों एवं उनके अभिभावकों को बच्चों की सुरक्षा हेतु घर घर जाकर समझाइश देने का अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा ज़िला प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे दस्तक अभियान के दल में एक पुलिस कर्मचारी शामिल किया गया है। यह पुलिस कर्मचारी दस्तक दल के साथ घर घर जाकर बालकों एवं उनके अभिभावकों को समझाइश देने का कार्य कर रहा है।
पुलिस अधिकारी द्वारा बच्चों को गुड टच बैड टच महिला हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, डायल 100 की जानकारी दे रहा है। इस दौरान अभिभावकों को अपने आस पड़ोस के लोगों की जानकारी रखने, अपने मोहल्ले के बच्चों से जान पहचान बढ़ाने वालों की पूँछतांछ करने, अपने बच्चों के साथ दोस्त की तरह व्यवहार करने ताकि वे अपनी बातें खुल कर रख सकें, मुहल्ले में कोई संदेही व्यक्ति दिखे तो उसकी सूचना नज़दीकी थाने में देने आदि की समझाइश पुलिस अधिकारियों द्वारा दी जाएगी। इसके साथ ही अभिभावकों को अपने बच्चों को दूर के रिश्तेदार अथवा अनजान व्यक्ति के साथ न भेजने, ट्यूशन मार्केट आदि अकेले नही जाने देने, बच्चों को घर में अकेला नही छोड़ने, बच्चों से मादक पदार्थ गुटखा, बीड़ी, शराब आदि न तो मँगाने न ही उनके समक्ष सेवन करने, बच्चों को कम से कम मोबाइल फोन का उपयोग करने, शिक्षा सुनिश्चित करने की समझाइश भी दी जाएगी। उक्त अभियान के सुचारू एवं व्यवस्थित संचालन हेतु विकासखंड स्तर पर प्रशासन पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की बैठक आयोजित कर विस्तृत कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन किया जा रहा है।