बसनिहा से शुरू हुई माँ नर्मदा यात्रा @ विधायक कर रहे नेतृत्व
बसनिहा से शुरू हुई माँ नर्मदा यात्रा
(पुष्पेंद्र रजक)
पुष्पराजगढ़ माँ नर्मदा के पावन स्थल अमरकंटक में माँ नर्मदा जयंती पर आयोजित तीन दिवसीय नर्मदा जयंती महोत्सव जो 31 जनवरी से प्रारंभ होकर 02 फरबरी तक चलेगा जिसमे देश के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार अपनी रंगारंग प्रस्तुति देंगे साथ ही क्षेत्रीय संस्क्रति लोक कला शैला रीना करमा छत्तीसगढ़ी नृत्य का आयोजन किया जाना है उसी तारतम में महोत्सव को एक नया स्वरूप देकर भब्य के रूप से मनाये जाने हेतु आज पुष्पराजगढ़ बिधायक फुन्देलाल सिंह अनुविभागीय दंडाधिकारी ऋषि सिंघई एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी सीएम सिंह पटेल द्वारा ग्राम बसनिहा से माँ नर्मदा अन्य यात्रा निकाल कर अन्य दान संग्रह किया गया उक्त अन्य संग्रह से 5100 कन्याओं को कन्या भोज कराया जाएगा क्षेत्रीय विधायक द्वारा पुष्पराजगढ़ क्षेत्र की जनता से अपील की गई की।
इस पावन नर्मदा की जयंती में आप सभी अन्य पैसा दान कर सहयोग कर पुण्य लाभ ले उन्होंने बताया कि यह यात्रा पुष्पराजगढ़ के समस्त 119 ग्राम पंचायतों में जाकर अन्य संग्रह करेंगे उक्त अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष संतोष पांडेय जनपद सदस्य मीरा भोला प्रसाद गुप्ता बिहारी लाल गुप्ता डॉक्टर राज तिवारी अशोक पांडेय डी एस भदौरिया एवं पत्रकार पुष्पेंद्र रजक सहित सरपंच सचिव गांव के प्रतिष्ठित नागरिक ग्रामवासी उपस्थित होकर रथ यात्रा की अगुआनी किए जो मुख्य मार्ग पर स्थापित शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर यात्रा का सुभारम्भ किया गया जहाँ ग्राम बसनिहा में नर्मदा अन्य यात्रा नगर भ्रमण कर से 9100 सौ रुपये नगद एवं 02 क्विंटल चावल एकत्रित हुआ।