बिजली के झूलते तार से ट्रैक्टर में लगी आग, ट्रेक्टर में गेहूं ले जाते समय हुई घटना
Ajay Namdev- 7610528622
अनूपपुर। जिले अंतर्गत एक किसान अपनी गेहूं की फसल ले जा रहा था, तभी गांव के बीच बिजली के तार की सार्टसर्किट की वजह से आग लग गयी। जानकारी अनुसार परसवार के मौहरी गांव में ट्रेक्टर से गेहूं ले जाते समय बिजली के झूलते तार से ट्रेक्टर में आग लग गयी। घटना में किसी की हताहत तो नही हुए लेकिन किसान रजनीश पटेल की पूरी फसल जलकर खाक हो गयी। ट्रैक्टर मनीष पटेल की बताई जा रही है। बिजली विभाग की लापरवाही से आये दिन घटनाएं हो रही है फिर भी बिजली विभाग के अधिकारी के कानों में जू तक नही रेंगी।