बोर्ड परीक्षा की तैयारियों हेतु अतिरिक्त कक्षाएँ समय से करें संचालित – कलेक्टर
Ajay Namdev- 7610528622
अनूपपुर। क्षेत्र के विकास के लिए शैक्षणिक स्तर में सुधार आधारभूत आवश्यकता है। समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में इस बात का उल्लेख करते हुए कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं के विधिवत संचालन एवं छात्रों हेतु अतिरिक्त कक्षाएँ लगाकर विषय सम्बंधी शंकाओं का समाधान करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सिडाना ने बताया कि बच्चों की सहूलियत हेतु शिक्षकों द्वारा माडयूल तैयार किए गए हैं जिसके आधार पर बच्चों को पुनराभ्यास कराया जाएगा ताकि ज़िले के शैक्षणिक स्तर में सुधार हो सके। क्षेत्र में उत्तम स्वास्थ्य व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने हेतु सभी स्वास्थ्य केंद्रो का तैयार की हुई चेक लिस्ट के आधार पर निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए कलेक्टर ने एसडीएम द्वारा अब तक की गयी जाँच पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में श्री ठाकुर ने बताया कि शासन की मंशानुसार हर विकासखंड में 3 गौशालाएँ स्थापित की जाएँगी। इस हेतु आपने सम्बंधित अधिकारियों को भूखंड का चयन कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। विधानसभा प्रश्नो के उत्तर सही समय में प्रदान करने के लिए आपने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं आपने सभी अधिकारियों से इस हेतु आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समय सीमा में लम्बित प्रकरणो की समीक्षा के दौरान आपने कहा चिन्हित समस्त विषयों में वस्तुस्थिति से अवगत करा प्रतिवेदन भेजना विभाग प्रमुख की ज़िम्मेदारी है। किसी भी प्रकार की उदासीनता पाए जाने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर डॉ आरपी तिवारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।