बड़ी खबर : सिंगरौली में ट्रेन दुर्घटना , तीन की हुई मौत

भोपाल। प्रदेश के विंध्य क्षेत्र अंतर्गत रीवा समभाग के सिंगरौली जिले में आज रविवार की सुबह एनटीपीसी की दो मालवाहक ट्रेनें आमने-सामने टकरा गई, घटना में तीन लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है।
इस दुर्घटना में एक ट्रेन के इंजन को काफी नुकसान पहुंचा है. खबर मिलते ही मौके पर एनटीपीसी के अधिकारी, कोतवाली थाना प्रभारी और भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया. घटना के समय एक ट्रेन में कोयला भरा हुआ था और दूसरी खाली वापस लौट रही थी. दोनों ही ट्रेनें उत्तर प्रदेश के रिहंद नगर के एनटीपीसी प्लांट के लिए कोयला सप्लाई के काम लगी थीं.
मिली जानकारी के मुताबिक 13 डिब्बे भी पटरी से उतर गए हैं. यह हादसा सिंगरौली से करीब सात किलोमीटर दूर घनहरी गांव के पास हुई. सिंगरौली जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंडे ने को बताया कि जिस रेल लाइन पर हादसा हुआ है उसे नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन द्वारा कोयले को मध्यप्रदेश से उत्तर प्रदेश लाने-ले जाने के लिए उपयोग किया जाता है. एनटीपीसी ही इसका संचालन एवं प्रबंधन का कार्य देखती है।