भेजरी को हराकर पुष्पराजगढ़ टीम ने जीता फाइनल मैच*
*भेजरी को हराकर पुष्पराजगढ़ टीम ने जीता फाइनल मैच*
(पुष्पेंद्र रजक की रिपोर्ट)
पुष्पराजगढ़ क्षेत्र अंतरगत ग्राम पंचायत भेजरी में चल रहे 10 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट फाइनल मैच विगत दिनों पुष्पराजगढ़ एवं भेजरी के बीच खेला गया जिसमे निर्धारित समय मे दोनों ही टीम गोल नही कर सकी पेनाल्टी शूट में पुष्पराजगढ़ टीम ने 1 गोल मारकर अपनी बढ़त बनाई और भेजरी की टीम को हराकर पुष्पराजगढ़ टीम अपने नाम फाइनल मैच का खिताब हासिल किया उक्त फुटबाल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन विगत 10 दिनों से खेल जा रहा था जिसमे पुष्पराजगढ़ क्षेत्र की लगभग 32 टीमों ने भाग लिया उक्त समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे जनपद अध्यक्ष हीरासिंह श्याम एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद उपाध्यक्ष संतोष पांडेय ग्राम पंचायत भेजरी के सरपंच दिलराज सिंह एवं अशोक पांडेय रहे।
*खेल से होता है शारीरिक एवं मानसिक विकास*
उक्त समापन कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि खेल से शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है प्रत्येक खिलाड़ी को खिलाड़ी भावना के साथ खेल कर प्रदर्शन करना चाहिए तभी वह सफलता की शिखर को प्राप्त करता है उन्होंने कहा हमारे क्षेत्र में फुटबाल खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है इन्हें एक अच्छे प्लेटफार्म की आवश्यकता है जिसके लिए हम मध्यप्रदेश शासन को मांगपत्र भेज कर पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में एक फुटबॉल एकेडमी खोले जाने की मांग किये है और आप लोगो को भरोषा दिलाता हूं की शीघ्र ही फुटबाल एकेडमी का सपना पूरा होगा।
*दोनों ही टीमो ने किया अपनी प्रतिभाओ का उत्कृष्ट प्रदर्शन*
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के अध्यक्ष हीरा सिंह ने कहा कि दोनों ही टीमें मेहनत व लगन के साथ अपनी जोर आजमाइश की परन्तु एक टीम को जीत और दूसरी टीम को हार से संतुष्ट होना ही पडता है आज दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जो टीम उक्त मैच में असफल रही वे निराश ना हो आने वाले समय में और कड़ी मेहनत करें निश्चित ही सफलता प्राप्त करेंगे।
कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को शील्ड तथा सभी खिलाड़ियों को मेडल पुरस्कार प्रदान किये गए तथा टूर्नामेंट आयोजक समिति द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को भी पेन डायरी देकर उन्हें सम्मानित किया गया उक्त फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता के आयोजक भूतपूर्व सैनिक व पत्रकार अरुणपाल सिंह की भूमिका सराहनीय रही।
*कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित*
उक्त फुटबॉल टूर्नामेंट समापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद सदस्य मुकेश चंद्रवंशी पूरन चंदेल आनंद किशोर टांडिया वीरू तंबोली राममिलन शरद द्विवेदी मिथिलेश पाठक प्रदीप सिंह एवं आयोजक समिति के सदस्यगण एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।