महा अभियान कोविड 19 टीकाकरण केन्द्र ग्राम पंचायत फुनगा में बढ़ चढ़कर ग्रामीण वालो ने लिया हिस्सा

0

*आकाश गुप्ता रिपोर्टर*

अनूपपुर /फुनगा जनपद पंचायत जैहतरी ग्राम पंचायत फुनगा मे ग्रामीण वालों ने ज्यादा ज्यादा जनसंख्या में जाकर टीका लगवाया और कम से कम 300 से 400 लोगों ने निराश होकर घर के लिए लौट के वैक्सीन खत्म हो जाने के कारण फुनगा सेक्टर पर 150 वैक्सीन आया था फिर 50 वैक्सीन और मंगाया गया टोटल वैक्सीन 200 लगाए गए हैं अगर कल वैक्सीन 500 भी होते तो ग्राम पंचायत फुनगा कल पूरा वैक्सीन लगता और नहीं मिलने पर बाकी लोग निराश लौटना पड़ा और सभी को आने जाने की सुविधा भी प्रदान कर रहे थे

कोरोना महामारी से बचने के लिए एक मात्र विकल्प है कि समय पर टीका लगवाया जाए, ताकि जल्द ही इस कोरोना से जीता जा सके और देश को खुशहाल एवं संमृद्ध बनाया जा सके/

*उपस्थित रहे*

चौकी प्रभारी फुनगा आर बी शर्मा, सुजीत सिंह, राकेश कनासे फुनगा मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र पटेल,फुनगा हल्का पटवारी मिथलेश तिवारी, डिप्टी रेंजर रमेश पटेल,

फुनगा सचिव सीताराम पनिका, सरपंच नरेन्द्र सिंह, उप सरपंच उमेश अग्रवाल, पाली सचिव सुनील मिश्रा  उपस्तित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed