मुंबई से आये तीन मजदूरों को कोरोना @ शहडोल के ककरहाई ग्राम ने साथ बढ़ा दी चिंता
शहडोल। शुक्रवार की देर रात जबलपुर से आई रिपोर्ट में तीन
मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, इस रिपोर्ट ने एक बार फिर शहडोल जिले के वाशिंदों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ा दी हैं। जिला मुख्यालय के सोहागपुर तहसील अंतर्गत ग्राम ककरहाई के रहने वाले तीन लोगों की रिपोर्ट शुक्रवार की देर शाम कोरोना पॉजिटिव आई है। कोरोना नोडल अधिकारी अंशुमान सुनारे ने बताया कि यह तीनों मरीज मुम्बई से शहडोल आये हैं। जिसके बाद जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ज्यादा सख्त और सतर्क हो गया है।
मरीजों के आते ही उन्हें क़्वारंटीन कर दिया गया था। और
इनके सैम्पल जांच के लिए जबलपुर भेजे गये थे जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पूरे एरिया को कंटेनमेंट एरिया में तब्दील कर दिया गया है। जिले मे अब एक्टिव केस की संख्या 6 हो गई है। और
3 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके है, जबकि 1 मरीज शहडोल का है लेकिन वह अलीराजपुर में आईसूलेट हैं जिसका इलाज वही किया जा रहा हैं। इस तरह अब कुल10 मरीज शहडोल के खाते में दर्ज हो चुके है, जिनमे से अब 6 का ईलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।