मेडरा बीट के कक्ष क्रमांक 493-494 की सीमा पर मृत मिला बाघ शावक
मेडरा बीट के कक्ष क्रमांक 493-494 की सीमा पर मृत मिला बाघ शावक
उमरिया। मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व ने बताया कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली कोर परिक्षेत्र की मेडऱा बीट के कक्ष क्रमांक 493-494 की सीमा पर एक बाघ शावक जिसकी आयु लगभग 5-6 माह की होगी, का शव हाथी पेट्रोलिंग दल द्वारा सुबह 9 बजे देखा गया। पास ही नर बाघ टी 22 बैठा पाया गया। शव को नर बाघ द्वारा पीछे की ओर से आधा खा लिया गया है। घटना की सूचना सहायक महावत धन्नू द्वारा बीट गार्ड को दी गई जिन्होंने तत्काल परिक्षेत्र अधिकारी खितौली को सूचित किया। परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा घटना कि सूचना सहायक संचालक ताला को दी,जो क्षेत्र संचालक और उप संचालक को सूचना देते हुए मौके की ओर रवाना हुए। क्षेत्र संचालक, को कल्लवाह प्रवास पर थे, तत्काल घटना स्थल की ओर रवाना हुए। उप संचालक भी उमरिया से मौके पर पहुंचे। संजय टाइगर रिजर्व के सहायक वन्य प्राणी शल्यज्ञ डॉ. अभय सेंगर भी मौके पर पहुंचे। शव परक्षण उपरांत नियमानुसार एनटीसीए के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शवदाह किया गया। घटना की प्रारंभिक सूचना एनटीसीए, मुख्य वन्य प्राणी अभिरक्षक मध्य प्रदेश को भेजी गई।