यातायात पुलिस ने 1866 मामले में वसूले 20 लाख
120 दिनों में शासन के खजाने को किया मालामाल
शहडोल। संभागीय मुख्यालय में स्थित यातायात थाने द्वारा बीते 01 जनवरी से लेकर 30 अपै्रल तक वाहनों की जांच और चालानी कार्यवाही में नया रिकार्ड बनाया है। परिवहन अधिकारी अभिनव राय ने पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ के निर्देशन में बनाये गये विभिन्न जांच प्वाइंटों पर जांच के दौरान 1866 कार्यवाहियां की, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि लगातार की गई कार्यवाहियों के बाद संभागीय मुख्यालय की यातायात व्यवस्था पूर्व के वर्षों की तुलना में काफी सुधर चुकी है और नो इंट्री के साथ ही दो पहिया वाहनों में हेलमेट लगाने व दो से अधिक सवारी लेकर न चलने का अब मुख्यालय में चलन सा दिखने लगा है।
120 दिन और 20 लाख का राजस्व
यातायात पुलिस ने 01 जनवरी से लेकर 30 अपै्रल के बीच के लगभग 120 दिनों में की गई 1866 कार्यवाहियों से शासन के खाते में 19 लाख 83 हजार 619 रुपये का राजस्व जमा कराया, यातायात विभाग ने अलग-अलग मामलों में चालानी कार्यवाही की लेकिन सबसे ज्यादा 713 चालानी कार्यवाहियां गलत नम्बर प्लेट लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ थी, इस हिसाब से देखा जाये तो प्रतिदिन औसत 06 चालान गलत नम्बर प्लेट लगाने वालों के खिलाफ की गई और 713 चालानों के माध्यम से 03 लाख 56 हजार 500 रुपये शासन के खाते में जमा कराये।
12 तरीकों से तोड़ा कानून
दो पहिया वाहन चालकों से लेकर चार पहिया व भारी वाहनों के चालकों के खिलाफ यातायात विभाग द्वारा की गई कार्यवाही पर नजर डाले तो 01 जनवरी से 30 अपै्रल तक अवैध रूप से हूटर बजाने वालों के खिलाफ 51 चालान काटे गये, जिससे प्रशासन को 01 लाख 53 हजार रुपये का राजस्व मिला, वहीं वाहन के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ करने वाले 142 वाहनों के खिलाफ की गई कार्यवाही से 01 लाख 42 हजार रुपये, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 65 चालकों से 01 लाख 96 हजार 852 रुपये वसूले गये, सीट बेल्ट लगाकर न चलने वाले 17 वाहन चालकों से 08 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला गया, वहीं दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाकर चलने वाले 55 वाहन चालकों से 27 हजार 500 रुपये, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वाले 38 वाहन चालकों से 19 हजार रुपये, वहीं क्षमता से अधिक सामग्री लेकर चलने वाले 40 वाहनों से 01 लाख 31 हजार 500 रुपये तथा बिना बीमे के वाहन चलाने वाले 56 वाहन चालकों से वसूले गये, इसी तरह रेड सिग्नल को तोड़कर आगे बढऩे वाले 82 वाहन चालकों से 41 हजार, प्रेशर हार्न बजाने वाले 64 वाहन चालकों से 32 हजार तथा बिना रजिस्टे्रशन के वाहन चलाने वाले 18 वाहनों से 41 हजार वसूले गये।
जारी रहेगा अभियान
यातायात प्रभारी अभिनव राय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ और पुलिस महानिरीक्षक एस.पी.सिंह के निर्देशन में मुख्यालय की आंतरिक व बाह्य प्रमुख मार्गों पर सघन जांच जारी रहेगा, साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में बस अड्डों पर पुन: लगी बसों की भीड़ तथा विभिन्न विद्यालयों में संचालित बसों व चार पहिया वाहनों के जीपीआरएस सहित यातायात व परिवहन विभाग के विभिन्न कायदों की जांच की जायेगी।