युवती ने शराब के नशे में मचाया बवाल, तो अधिवक्ता, पुलिस और चिकित्सकों ने किये हाथ खड़े

0
{सीताराम पटेल }
अनूपपुर। सोमवार की शाम करीब 9 बजे पेशे से अधिवक्ता और पेट्रोल पंप संचालक उमेश राय के अनूपपुर मुख्यालय स्थित भारत पेट्रोलियम के राय फिलिंग स्टेशन में  अज्ञात युवती शराब के नशे में जा पहुंची, युवती ने पेट्रोल पंप पहुंचकर उत्पात मचाने लगी, युवती कौन थी, पेट्रोल पंप तक किसके साथ आई, 40 दिनों के लॉक डाउन और शराबबंदी में उसे शराब कहां से मिली, यह सब पुलिस को जांच में लेना चाहिए और दोबारा ऐसी पुर्नावृत्ति न हो ऐसे भी प्रयास भी करना चाहिए।
https://youtu.be/RVwqQ8Hgt1I
बहरहाल सोमवार की रात 9 से 11 के बीच पेट्र्रोल पंप पर चले इस घटना क्रम को वहां पहुंचे कई ग्राहकों ने अपने सेल फोन पर कैद किया और अगले कुछ घंटो में यह पूरी घटना सोशल मीडिया में वॉयरल हो गई, बकौल उमेश राय कहते हैं कि वे पेट्रोल पंप पर एक किनारे में बैठे थे, अचानक युवती वहां पहुंची, शराब के नशे में थी और उनके पास आकर अकारण ही गाली-गलौज करने लगी, मना करने पर मारने का प्रयास किया, पंप पर रखे सुरक्षा उपकरणों को उठाकर फेंकने लगी, खुद को बचाने के फेर में उमेश राय को हलकी चोटे भी आई। गौरतलब है कि उमेश राय मुख्यालय अनूपपुर के प्रतिष्ठित व्यवसायी व अधिवक्ता हैं, उन्होंने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी और मुसीबत से पीछा छुड़ाया।
पुलिस युवती को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंची, लेकिन इस दौरान युवती ने शराब के नशे में पुलिस और जिला चिकित्सालय में पदस्थ स्वास्थ्यकर्मियों से भी बदसलूकी की, काफी प्रयासों के बाद पुलिस महिला की पहचान नहीं कर पाई, कोतवाली प्रभारी प्रफुल्ल राय ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस दल वहां पहुंचा था, जिसे चिकित्सालय ले जाया गया, इस दौरान उसने हर किसी से अभद्रता की, चिकित्सालय में उसे भर्ती करने के बाद पुलिस दल लौट आया था, बाद में जानकारी आई कि वह वहां से भी भाग गई। वैसे भी कोरोना संक्रमण काल के दौरान बिना जांच के हर किसी को अंजान व्यक्तियों से वॉयरस का भय रहता है, बावजूद इसके पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे पकड़कर इलाज करने का प्रयास किया, लेकिन सोमवार की रात जब आसमान में बिजलियां कड़ रही थी, उसी दौरान बिजली बनकर आई युवती सबको मात देती हुई, कब बिजली की तरह गुल हो गई, यह रहस्य बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed